बलरामपुर: अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारियों के संगठन ने रैली निकाली. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

बलरामपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिला मुख्यालय में मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर व्ही कुजूर को ज्ञापन सौंपा है.

50 लाख तक का बीमा

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 27 शासकीय कर्मचारियों का संगठन दो दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहा था. मंगलवार को प्रदर्शन के आखिरी दिन कर्मचारी बलरामपुर साप्ताहिक बाजार से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में वेतन विसंगति को दूर करने, कोरोना संक्रमण से मृत शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने समेत योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने, कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक महीने का वेतन प्रदाय करने समेत 11 मांग शामिल है.


अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चितकलीन आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि अलग-अलग शहर में भी नर्स, एंबुलेंस चालक और कोरोना वॉरियर्स की मांग है कि 50 लाख रुपए तक की राशि दी जाए, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति ठीक रहे.