बढ़ते साइबर अपराध के रोकथाम के लिए कटघोरा पुलिस ने संगवारी साइबर जागरूकता रथ निकालकर लोगों को किया जागरूक..

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले में साइबर ठगी के शिकार कई लोग हो गए हैं खासकर कटघोरा उप नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवार साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में गवा देते हैं। नए तरीके से ठगी करने वाले ठगों के द्वारा नया-नया तरीका तैयार किया जाता है और लोगों को ठगा जाता है। जिसे देखते हुए जिला पुलिस कोरबा द्वारा संगवारी साइबर रथ के माध्यम से जगह-जगह चौक चौराहों पर ठगो से सावधान रहने को कहा जा रहा है कटघोरा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ लोगों को जागरूक कर सावधान रहने को कहा है पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दिशा निर्देश को लोगों ने भी गंभीरता से सुना है। कटघोरा थाना अंतर्गत ठग गिरोह से सावधान रहने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह पर बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं, लोगों को इस जागरूकता रथ के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि आप ठगों से सावधान रहिए।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह एवं उनकी स्टाफ द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए धोखाघड़ी से सावधान रहने एवं किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड के 16 डिजिट का नंबर सीवी नंबर एवं अन्य जानकारी ना बताएं साथ ही ठग गिरोह से सावधान रहें।