बटालियन के आरक्षक को लूटने वाले आरोपियों को 2 घंटे के भीतर धर दबौचा दर्री पुलिस ने.


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कवर्धा में पदस्थ सी.ए.एफ के जवान को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को दर्री पुलिस ने तत्परता के साथ धर दबोचा, दरअसल साडा कालोनी निवासी सुभाष कश्यप बतौर आरक्षक कवर्धा जिले में पदस्थ है। वही अवकाश पर घर आया हुआ है। जहा बुधवार दोपहर वह जैलगांव से पैदल गोपालपुर तरफ जा रहा था कि जैसे ही वह हीरो होण्डा शो रूम के पास पहुंचा था कि आरोपीगण मिलकर उसे पकडकर पाकिट में रखे 4600 रू० का लूटकर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल टीम बनाकर एस.आई इन्द्रनाथ नायक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के आरोपीगणों को पकड़ने अलग अलग टीम बनाई इस बीच सभी आरोपियों को दर्री पुलिस 2 घंटे के भीतर ही पकड़ने में सफल रही। वही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने उनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी शिवा पोर्ते 21 साल एवं विधि से संघर्षरत दो नाबालिग बालक मिलकर प्लान बनाकर प्रार्थी का पीछा कर घटनास्थल पर प्रार्थी के गला को पीछे से नाबालिग बालक व मुख्य आरोपी शिवा ने प्रार्थी के पेट के पाकिट से 4600 रू को निकाल कर विनय मुण्डा को दिया इसके बाद तीनों भाग गये एवं वीर जी ढाबा के पास जाकर रकम को आपस में बांटा लिये। मुख्यआरोपी शिवा पोर्ते के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा बंटवारे में मिले 2000 रू0 में से 1930 रू0 को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। विधि से संघर्षरत दो किशोरों को उनके कथन के आधार पर क्रमश: 550 रू0 एवं 2000 रू० जप्त किया गया है। आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ कर मशरूका समेत गिरफ्तार किया गया। वही इस कार्यवाही में उनि इन्द्रनाथ नायक, सउनि मनमोहन बैरागी, शैलेन्द्र भोसले, गजेन्द्र राजवाडे का उल्लेनीय भूमिका रही है।