बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कुसमुंडा पुलिस ने 3 लोगो को लिया हिरासत में

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- कुसमुंडा खदान के कोयला लोडिंग शैलो के पास विश्वकर्मा देखने गये सुभाष राम सिदार निवासी दुरपारोड फोकटपारा निवासी शुभाष राम व हीरा बहादुर को साईलो में कार्य करने वाली सामंता कंपनी के दो गार्डो व उसके अन्य साथियों के द्वारा लोहा चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की गयीं।वही चोरी की घटना में हाथ न होने की बात कहने पर उन्हें अलग अलग खम्बे से बांधकर डंडे व लोहे के रॉड से मारपीट की गयीं,

घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,330, 348,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है,

वही घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थानां प्रभारी लील राठौर घटना विशेष टीम बनाकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की त्वरित पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों में भेजा गया, जहाँ 3 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया व संदेही व्यक्तियों से अलग अलग पूछताछ किया गया

पकड़े गए आरोपियों में राजेश सिंह राजपूत ,गोवर्धन कुमार साहू अशोक कुमार कश्यप है।
वही इस मामले में धारा 384 “ज़बरन वसूली” भी जोड़ी गई है।
गौरतलब है कि इस मामले में एक अन्य आरोपी के फरार होने की जानकारी भी सामने आ रही है। जिसे कुसमुंडा पुलिस द्वारा शिघ्र की पकड़ लेने की बात की जा रही है।