कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- चाइल्ड लाइन 1098 कोरबा सब सेंटर पाली द्वारा दोस्ती कार्यक्रम मुहिम चलाया जा रहा है है जो 21 नवंबर को सम्पन्न हुआ जिसमें 0से 18 वर्ष के नीचे के नाबालिक बच्चों के बाल अधिकारों से संबंधित संरक्षण देना एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना इन सभी बातों की जानकारी देकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस दौरान सभी विभागों में जाकर अधिकारियों कर्मचारियों के हाथ पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड समन्वय स्थापित किया जा रहा है
चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम चाइल्ड लाइन से संबंधित जनरल नॉलेज, नुक्कड़ नाटक, कोमल मूवी, रंगोली, आदि का प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ताकि बच्चे चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूक हो सके चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह में पुलिस विभाग से द्वारा चाइल्ड लाइन टीम को भरपूर सहयोग मिल रहा है पुलिस थाना पाली के नगर निरीक्षक लीलाधर राठौर पुलिस चौकी चैतमा के चौकी प्रभारी मंतूराम मरकाम सहित सभी कर्मचारियों ने चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा चाइल्ड इनकी मदद करने के लिए आश्वस्त भी किया ।वही नगर निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बच्चों से फ्रेंडशिप बैंड बंधवा कर उन्हें प्रोत्साहित किए एवं उन्हें आवश्यक जानकारी भी साझा किए जिसमें मुख्यता बच्चों को कोई अनजान व्यक्ति अगर कुछ देता या खिलाता हैं या फिर कोई अनजान बुलाता है तो ना जावें। तथा किसी भी प्रकार की घटना हो तो तत्काल अपने माता पिता व पुलिस, चाइल्ड लाइन 1098 को जानकारी देना चाहिए ताकि आपको तत्काल मदद मिल सके साइबर अपराध ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं उनके बारे में बच्चों को जागरूक किए एवं मोबाइल का प्रयोग केवल पढ़ाई हेतु करने के लिए बच्चों को प्रेरित किए बाकी समय मोबाइल से दूर रहने के लिए भी सलाह दिए । इस नवंबर माह के इस विशेष मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए शिखर युवा मंच चाइल्ड लाइन सब सेंटर पाली की केंद्र समन्वयक अमित खैरवार, उमा प्रजापति, अनिल पोर्ते, सुमिला राज, सहित सभी कार्यकर्ताओं का भूमिका रहा है ।।