फिल्मी स्टाइल में शादी का झांसा देकर युवक से धोखाधड़ी, लड़की बनकर युवक ने किया वसूली.


बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
 बॉलीवुड की एक फिल्म में पैसे कमाने की गरज से फिल्म का हीरो लड़की बन कर बात करके झांसा दिया करता है. मोबाइल के बिल से पैसे कमाता है. कुछ इसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में घटित हुआ है.

रायगढ़ का रहने वाला युवक जित्तू पैसे कमाने के लिए मैरिज ब्यूरो खोल कर दुल्हन दिलाने का झांसा देने काम करता था. युवक पिछले 3 साल में देश के कई लोगों को ठग लिया. शादी का झांसा देकर ठगने वाला यह शातिर पहले पेपर में मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन और नंबर दिया फिर जब लोग दिए नंबर पर कॉल करते तो ठग खुद लड़की बनकर लड़की की आवाज में बात कर उन्हें फंसाता था.

ग्राहक फंसने के बाद फिर युवक किसी न किसी बहाने से रुपए की मांग करता था. और अपने बैंक एकाउंट पर रुपए ट्रांसफर करवाता था. गरुग्राम के युवक को फंसा कर ठग लिए रुपए आरोपी जित्तू गरुग्राम के एक युवक से फोन में बात करने लगा और उससे कई बार रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करवाय. जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस मुख्यालय में इस बात की शिकायत की थी. तब ठग युवक की जालसाजी उजागर हुई. गुरुग्राम के युवक की शिकायत पर रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस जालसाज युवक को बिलासपुर के तेलीपारा से गिरफ्तार कर लिया है. ठग ने फिल्मों और किरदारों से प्रभावित होकर किया ठगी ठग जित्तू ने बताया कि उसने यू ट्यूब की मदद से लड़कियों की आवाज निकालना सीखा था. बॉलीवुड की एक फ़िल्म में पैसे कैसे कमाते हैं और लड़की की आवाज म बात कर जित्तू भी पैसे कमाने लगा, जिस पर वो कई लोगों को अपने जाल में फसा चुका है.

पूरा मामला इस प्रकार है
गुरुग्राम का रहने वाले एक युवक ने छत्तीसगढ़ पीएचक्यू में शिकायत दी कि साल 2019 में उसने अखबार में मैरिज ब्यूरो का एक विज्ञापन देखा. उसमें दिए गए नंबर पर कॉल किया तो किसी भावना नाम की महिला से बात हुई. उसने बताया कि वह पसंद का जीवनसाथी उपलब्ध करा देगी. इसके बाद किसी करुणा दुबे के बारे में बताया कि वह विधवा है और नौकरी करती है. रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2000 रुपए खाते में जमा कराए.

इसके बाद आरोपी ने करुणा दुबे से उसका संपर्क करा दिया. करुणा दुबे से संपर्क हुआ तो बहाना बनाकर रुपए लेती रही. करुणा दुबे ने युवक को बताया कि उसके बच्चे नहीं हैंऔर वह रोज कॉल करती और जल्द शादी कर लेने की बात कहती. इस बीच किसी न किसी बहाने रुपए मांगती रही. उसकी बातों में आकर युवक ने तीन बार में 40 हजार रुपए खाते में जमा किए. एक बार महिला ने बहन और भांजी का एक्सीडेंट होने व इलाज के नाम पर 3 लाख रुपए मांगे. युवक ने रुपयों की व्यवस्था नहीं होने की बात कही तो महिला ने मोबाइल स्विच ऑफ कर बात करना बंद कर दिया.

अकाउंट के माध्यम से आरोपी तक पहुंची

जिस बैंक एकाउंट में युवक ने पैसे ट्रांसफर किये थे, पुलिस उस अकाउंट के माध्यम से आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने बैंक खाते के जरिए आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि किसी जीतू महानंद के नाम पर अकाउंट है. वह मूल रूप से ओडिशा के बलांगीर का रहने वाला है और बिलासपुर के तेलीपारा में रहता है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उसे बुधवार को पुलिस रायगढ़ लेकर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले रायगढ़ में मैरिज ब्यूरो संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करता था. फिर बिलासपुर चला गया और वहां भी ऐसा ही ठगी का धंधा करने लगा. इस बार उसने लड़की बन कर वैसी ही आवाज में बात करने का तरीका अपनाया. उसने बताया कि बहुत प्रैक्टिस कर उसने लड़की की आवाज निकालना सीखा. इसमें उसने यूट्यूब, इंटरनेट की मदद भी ली.

लड़कियों की फोटो दिखा कर खुद महिला बन बात करता. पूछताछ में आरोपी जीतू ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के बाद से ऑफिस लंबे समय से बंद था. इसके कारण वह बिलासपुर चला गया. रायगढ़ में रहने के दौरान उसने गुरुग्राम के युवक को शादी के नाम पर झांसा दिया और अपने एकाउंट में रुपए मंगवाए. वह अज्ञात महिलाओं व लड़कियों की फोटो दिखाता था. फिर खुद ही कभी भावना, करूणा दुबे, सिमरन सिंह और कभी गोपी शर्मा बन कर महिलाओं की आवाज में बात करता था.