फिर विवादों में CGPSC : बिना संशोधित मॉडल आंसर जारी किए घोसित कर दिए रिज़ल्ट

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. आयोग ने दो दिन पहले राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा (SES) परिणाम घोषित किया है. जिसमें संशोधित मॉडल आंसर जारी किए बगैर रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्रों ने इस मामले में आपत्ति जताई है.

cgpsc-declared-result-without-releasing-revised-model-answer

22 मई को जारी घोषित किया गया रिजल्ट

सवालों के घेरे में CGPSC

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया में एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. CGPSC ने बिना संशोधित मॉडल आंसर जारी किए ही परिणाम जारी कर दिया है. 22 मई को आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा (SES) के परिणाम घोषित किए हैं. छात्रों का आरोप है कि पीएससी ने बिना संशोधित मॉडल आंसर जारी किए रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस मामले में छात्रों ने आपत्ति जताई है. वहीं आयोग के अधिकारियों का दावा है कि विशेषज्ञों की जांच के बाद परिणाम जारी किए हैं. इस मामले पर छात्रों का कहना है कि किसी भी परीक्षा में संशोधित मॉडल आंसर जारी करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाता है. लेकिन इस परीक्षा में आयोग ने दावा आपत्ति बुलाने के बाद अंतिम संशोधित आंसर जारी करने से पहले परिणाम घोषित कर दिया.

प्रतिभागियों में निराशा

परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों का कहना है कि सिविल इंजीनियरिंग के मेधावी छात्र जो विभिन्न परीक्षाओं में टॉप में रहते थे या ऐसे छात्र जिनका मॉडल आंसर में अच्छा स्कोर आ रहा था, लेकिन परिणाम आने के बाद भी उनका चयन नहीं हुआ. परीक्षार्थियों का कहना है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को संशोधित मॉडल आंसर जारी कर छात्रों की संशय को दूर करना चाहिए. इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए. प्रतिभागियों को अपनी गलती और मार्क्स जानने का अवसर मिलना चाहिए.