फसल कटाई शुरू , समर्थन मूल्य में ख़रीदी की अब तक तय नहीं तारीख…


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 प्रदेश में किसान इन दिनों धान की कटाई में जुटे है. किसान हर साल नवंबर माह में ही समर्थन मूल्य में अपना उपज बेचते आये है लेकिन बीते साल प्रदेश की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार ने किसानों का धान दिसंबर में खरीदा. इस वजह से किसानों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ा था. पिछली बार की तरह इस बार भी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए किसान जल्द ही सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से धान खरीदी की अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है. लिहाजा किसान असमंजस स्थिति में है.