कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के छत से पानी का रिसाव होने से भवन के रूम में पानी भर जा रहा है जिस कारण मरीजो को परेशानी हो रही हैं, ज्ञात हो कि हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 100 गांव के लोग आश्रित हैं यहां इलाज एवं ब्लड टेस्ट के लिए यही आना होता है जो कि पैथोलैब की रूम पानी से भरा रहता है चारों तरफ से दिवाल व छत पर पानी के रिसाव हो रही है जबकि एसईसीएल दीपका एवं गेवरा खदान से हरदी बाजार लगी हुई है मूलभूत की समस्या को देखते हुए भवन की मरम्मत करते सुधार कार्य करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो हर वर्ष इसी तरह ही बारिश के समय में छतों से पानी का रिसाव हो रहा है इसके बावजूद भी अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दिया है कि इस छत को सुधार किया जाए इस तरह की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान में रखना चाहिए कि स्वास्थ्य केंद्र में क्या कमी है और किस तरह से चल रही है क्योंकि लगभग 100 से अधिक गांव इसी स्वास्थ्य केंद्र से आश्रित हैं छतों से पानी का रिसाव होने के कारण मच्छर जैसे कीटाणु पैदा हो रही है जिस कारण मरीजों को मलेरिया व अन्य बीमारी होने की भी आशंका बनी रहती है साथ ही पुराना दीवाल होने के कारण भवन भी रोज हो रही हैवी ब्लास्टिंग से भी गिर सकती है जिस कारण हो रही रिसाव को तत्काल सुधार कार्य किया जाना चाहिए ।।