प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू शुक्रवार को बालोद पहुंचे. अमित साहू ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा .

बालोद (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू शुक्रवार को बालोद पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. झलमला चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही शहर के कुर्मी भवन में कार्यक्रम के जरिए भी उन्होंने अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब हो चुकी है. अमित ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की कुरीतियों से लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगी.

प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष बनने के बाद अमित साहू के प्रथम बालोद दौरे को लेकर युवा मोर्चा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. काफी दिनों से शांत हुए युवा मोर्चा में मानो रौनक सी आ गई.

प्रदेश सरकार पर निशाना

अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शराब और रेत माफिया की सरकार हो गई है. ड्रग्स माफिया बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अमित ने कहा कि इन सब चीजों का हमें खुलकर विरोध करना है. वर्तमान प्रदेश सरकार को आइना दिखाना है.

सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल

अमित साहू यहां साहू समाज के कार्यालय पहुंचे और समाज के पदाधिकारियों सहित युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. इस दौरान समाज के लोगों ने उनका शॉल और श्रीफल से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समाज के युवकों को आगे आकर कार्य करना है. पार्टी का साथ भी देना है. हमें एक सही विचारधारा के साथ आगे बढ़ना है.

भाजपा का मिशन 2023

अमित ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में बालोद की तीनों सीटें भाजपा को लौटाकर, प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल करें. कुल मिलाकर अमित साहू का ये दौरा 2023 के विधानसभा के मद्देनजर था. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2023 के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है

कोरबा समाचार

कोरबा एनकेच में प्रसव से 10 मिनट पहले गर्भवती ने डॉक्टर के साथ किया डांस

कोरबा एनकेच में प्रसव से 10 मिनट पहले गर्भवती ने डॉक्टर के साथ किया डांस