प्रदेश में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी , कबीरधाम में भी अवैध उत्खनन में लगे वाहनों की गई कार्रवाई

कबीरधाम ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): सीएम के निर्देश के बाद कबीरधाम प्रशासन हरकत में आ गया है. कबीरधाम प्रशासन ने अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले 14 वाहनों पर कार्रवाई की है. वाहन मालिकों से 2 लाख 50 हजार 488 रुपये वसूले गए हैं. जबकि 8 वाहन जब्त किये गए हैं.

दरअसल, कवर्धा में जंगल और शासकीय भूमि पर अवैध मुरूम, पत्थर का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है. इसके साथ ही जिले के नदियों से खनन माफिया द्वारा रेत का अवैध खनन किया जाता है. लेकिन खनिज विभाग की लापरवाही और सुस्त रवैए के चलते जिले में कार्रवाई नहीं हो रही थी. विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था. लेकिन सीएम के निर्देश के बाद जिले में अवैध उत्खनन पर शिकंजा कसता जा रहा है.

कुंभकर्णी नींद से जागी और खनिज विभाग द्वारा सोमवार और मंगलवार 2 दिन लगातार कार्रवाई की है. जिले के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर, जेसीबी और गिट्टी परिवहन कर रहे ट्रकों पर चलानी कार्रवाई की है. जिसमें 2 लाख 50 हजार 488 वसूल की है.