![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_15956425066767950.jpg)
जगदलपुर: (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने नक्सलियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. धरमलाल कौशिक ने जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 2 साल बीतने के बाद भी अबतक सरकार नक्सलियों से लड़ने की कोई रणनीति नहीं बना पाई है.
धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में आए दिन नक्सली खून खराबा कर रहे हैं. वहीं सरकार नक्सलियों की गोली का जवाब बोली से दे रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर में लगातार हो रही नक्सल वारदातों के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने आजतक कोई बैठक नहीं ली है. आलम यह है कि बीते अगस्त और सितंबर माह में ही नक्सलियों ने बस्तर संभाग में जमकर तांडव मचाया है और सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों की हत्या करने के साथ जनप्रतिनिधियों और निर्दोष ग्रामीणों की लगातार जन अदालत लगाकर हत्या कर रहे हैं और नक्सलियों का यह खूनी दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
सरकार के बोली का जवाब गोली से दे रहे
धरमलाल कौशिक ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद से निपटने कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. चुनावी घोषणा में जिस तरह से कांग्रेस ने यह वादा किया था कि नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए संवाद का रास्ता निकाला जाएगा, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार बने 2 साल बीत चुके हैं और नक्सली सरकार के बोली का जवाब गोली से दे रहे हैं. कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नक्सल मामले में बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और इतने संवेदनशील मामले में भी न ही मुख्यमंत्री और न ही गृहमंत्री ने बस्तर में आकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों या बस्तर के स्थानीय पत्रकारों से नक्सलवाद पर अंकुश लगाने किसी तरह की बैठक की है. कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवाद के सामने पूरी तरह से अपने आपको सरेंडर कर दिया है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)