पोड़ी उपरोड़ा के सी.डी.एम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा :- पोड़ी उपरोड़ा के सी डी एम पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर व अन्य नाट्य कला के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जहां मुख्य रूप से पोंडी उपरोड़ा की जनपद पंचायतअध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों , जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़,ग्राम पंचायत के सरपंच अनीता कंवर, मानिकपुर सरपंच मनोहर स्त्रोते, ऐतमा नगर संरपंच विक्रम मरकाम एवं स्कूल प्रबंधक सर्वजीत सिंह के आतिथ्य में स्कूल का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सी डी एम पब्लिक स्कूल पोड़ी उपरोड़ा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम ना होने के कारण बच्चों के अंग्रेजी माध्यम का एकमात्र स्कूल होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बच्चे यहां पढ़ने आतें हैं, पहले इन्ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करने के लिए कटघोरा पढ़ने जाना पड़ता था, जो आज सी डी एम पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर इंग्लिश मीडियम एवं सीबीएसई पेटर्न की पढ़ाई कर साथ ही अनेक एक्टिविटी इस विद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, आज के कार्यक्रम में गांव के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपने आप में एक नया विश्वास जगाया है…