कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : – प्रेम-सौहार्द व भाईचारे के पर्व होली तथा आस्था का पर्व शबे बरात को प्रेम और भाईचारा से मनाने के लिए आज पोंडी उपरोड़ा के SDM कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर , जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंद्रो कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशमेर सिंह, कटघोरा बांगो थाना प्रभारी राजेश पटेल की उपस्थिति में इस बैठक में होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं। यह दोनों पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है।अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने शांति समिति के सदस्यों से होली और शबे बरात को प्रेम और भाईचारा से मनाने की अपील की .
अंत में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्व को शांति एवं भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. इस अवसर पर बागो थाना प्रभारी राजेश पटेल, तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे, एसआई मन्तु मरकाम , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असमेर सिंह पोर्ते, बाबा खान रोशन मोहम्मद गणेश मरपच्ची , अशोक मिश्रा, ज्योति भूषण, अयान अली, शशिकांत डिक्सेना, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।