पॉलिटेक्निक कॉलेज की रसोई में हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट, 13 लोग झुलसे


बुलंदशहर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में गैस सिलेंडर फटने (hostel kitchen gas cylinder explosion) के कारण 10 छात्र समेत 13 लोग झुलस गए हैं, जिसमें से दो की हालत नाजुक है. घायल छात्रों को अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को बुलंदशहर जिले की डिबाई तहसील में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिलेंडर फटा. कॉलेज में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 13 लोग झुलस गए. जिसमें से दो की हालत नाजुक है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह के समय खाना बनाते समय हॉस्टल के रसोई में 5 किलोग्राम क्षमता वाला सिलेंडर फट गया.

बुलंदशहर पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटने (gas cylinder explosion in bulandshahr) के बाद छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. सिलेंडर धमाके में झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

(अपडेट जारी है)