पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन का पालन नही करने पर एसडीएम रवि सिंह द्वारा 5000 अर्थदंड का जुर्माना किया गया।

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-मामला मरवाही ग्राम पंचायत का है,कुछ दिन पहले ही होम आइसोलेशन का पालन नही करने वालो के लिए अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह द्वारा एक व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था, जिसमे आज शिकायत वीडियो के रूप में प्राप्त हुई कि फूलचंद गुप्ता पिता गंगाप्रसाद गुप्ता एवं आकाश सोनी पिता शंकर लाल के द्वारा कोविड 19,होम आइसोलेशन का पालन नही किया जा रहा जबकि दोनों व्यक्ति कोविड पॉजिटिव है,शिकायत प्राप्त होने के उपरांत तत्काल अनुविभागीय अधिकारी मरवाही श्री रवि सिंह ,तहसीलदार श्री भरत कौशिक ,थाना प्रभारी श्री प्रवीण द्विवेदी ,दल के साथ पहुंचे,

फूलचंद गुप्ता के उपर नियम उल्लंघन करने पर 5000का अर्थदंड एवं आकाश सोनी को कोविड केयर सेन्टर डोंगरिया शिफ्ट कराया गया।एवम समझाइश देकर नियम पालन करने हेतु कहा गया।

अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह ने अपील की है यदि अनुविभाग स्तर में यदि किसी के द्वारा होम आइसोलेशन का पालन नही किया जा रहा है,तत्काल हेल्पलाइन पर सूचना देवे।ताकि पालन कराया जा सके,