राजनांदगांव(सेंट्रल छत्तीसगढ़): खैरागढ़ के ठेलकाडीह (Thelkadih Khairagarh) के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार के 2 बेटों की सड़क हादसे (road accident) में दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है. दो नाबालिग राहुल देशलहरे और मयंक देशलहरे कार में पेट्रोल डलवाकर लौट रहे थे. कार की गति तेज थी. इस दौरान अचानक रास्ते में मवेशी आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी सामने से दो भागों में बंट गई. दोनों ही भाई गाड़ी में फंस गए थे. ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों को निकालकर खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि ठेलकाडीह निवासी राहुल देशलहरे अपने चाचा के लड़के मयंक के साथ कार में पेट्रोल भरवाने फत्तेपुर पेट्रोल पंप (Fattepur Petrol Pump) गया था. दोनों पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर वापस घर लौट रहे थे. इस बीच सड़क पर अचानक मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के चक्कर में कार सीधे पेड़ से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति अधिक थी. जिसकी वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. कार में सवार युवकों ने मवेशी को बचाने के लिए जोर से ब्रेक दबाया. कार घसीटती हुई पेड़ में जाकर धस गई. मृतकों की उम्र 16 से 17 वर्ष है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने मृतक के पिता को दी. जब तक वे पहुंचे दोनों भाईयों की मौत हो चुकी थी. परिवार में एक साथ दो भाइयों की मौत की खबर सुन स्वजन सदमे में आ गए. परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बुधवार को पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
तीन दिन में हो चुकी है चार मौतें
अनलॉक होते ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है. तीन दिन के भीतर 4 युवकों की मौत हो चुकी है. 31 मई को खैरागढ़ में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया था. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसका आरोपी अब भी फरार है. पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक आरोपित वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल पाया है. खैरागढ़ टीआई नासिर बाठी ने बताया कि पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.