मुंगेली(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज जिले के लोरमी में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर खड़े होकर भाजपाइयों ने वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया. प्रदेश सरकार से वैट टैक्स कम करने की मांग की.
पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच जारी गतिरोध कम होने का नाम नही ले रहा है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल में वैट टैक्स कम करने के बाद अब राज्य सरकार पर वैट टैक्स कम करनें को लेकर लगातार भाजपा दबाव बना रही है. इसी कड़ी में आज मुंगेली जिले के लोरमी में भाजपाईयों ने बिलासपुर सांसद अरुण साव (MP Arun Saw) के नेतृत्व में वृहद हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया.
लोरमी के एक पेट्रोल पंप के सामने भाजपा के इस अभियान में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा भी लिया. इस दौरान भाजपाइयों ने पेट्रोल पंप के सामने खड़े होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा के इस वृहद हस्ताक्षर अभियान में लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू भी मौजूद रहे
नींद में सो रही सरकार को जगाने की कोशिश
बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता को दिपावली का तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैट टैक्स कम किया. एक बड़ी राहत देने का काम किया गया. सांसद साव ने कहा कि देश में 22 राज्य की सरकारों ने अपने-अपने प्रदेश की जनता को वैट टैक्स कम करके राहत दिया है. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अब तक सोयी हुई है. जिसे जगाने के लिए उनकी पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभियान और आंदोलन किया गया.