पेंड्रा जिले में खेत देखने के लिए निकले एक किसान की सिर कटी लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं

पेंड्रा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट : पेंड्रा थाना क्षेत्र के कनईनार गांव में 17 अगस्त की सुबह एक सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का अपने परिजनों से खेती-बाड़ी और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई लखु को जान से मार डाला. लखु की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मामला पेंड्रा के बगड़ी क्षेत्र के कन्हैया मोहल्ले का है, जहां सुबह-सुबह लोगों ने सड़क पर एक सिर कटी लाश देखी. जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सरपंच को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद बचरवार गांव के सरपंच गजरूप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि लखु रविवार की रात से घर नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों ने मृतक को सूचना दी कि कन्हैया मोहल्ले में एक सिर कटी लाश मिली है.

मृतक के बेटे मुन्ना ने पिता की हत्या का आरोप पिता के भाई और पड़ोसियों पर लगाया है. मुन्ना का कहना है कि उसके पिता की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का कारण जमीन के विवाद को बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.