पेंड्रा जिले की घोषणा के बाद कोरबा जिले के पसान तहसील को पेंड्रा में शामिल करने को लेकर आज कटघोरा अधिवक्ता संघ इसका विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा…


कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़) कटघोरा / चंद्रकांत डिक्सेना :- छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल छत्तीसगढ़ में नए जिले के रूप में पेंड्रा की विधिवत घोषणा की, साथ ही पसान तहसील को पेंड्रा जिले में शामिल करने के निर्देश दिए कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में पसान उपतहसील शामिल है। जिसका विरोध करते हुए कटघोरा अधिवक्ता संघ ने आज कटघोरा के मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए, तथा कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को राजस्व मंत्री, संसद, विधायक के नाम पर ज्ञापन सौपा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा का कहना है कि पसान उपतहसील व पसान के कुछ ग्राम पंचायतों को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल करना बिल्कुल गलत है पसान तथा उसके आसपास के ग्रामीणों को कटघोरा तथा पोंडी उपरोड़ा में तहसील व अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय आने जाने में आसानी होती है आने जाने के सुगम रास्ते हैं। पसान को कोरबा जिले में शामिल रहना चाहिए…