पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेटा ने एस . पी. कार्यालय में दी श्रद्धांजलि

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पैट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया था। उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में पाली तानाखार विधायक व उपाध्यक्ष अंधो संरचना मद श्री मोहित राम केरकेटा जी ने कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसने पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी