रायगढ़: दूसरे राज्य पर अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने जब्त किए स्पंज आयरन के 3 ट्रक..

रायगढ़ (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पंज आयरन की अवैध परिवहन पर सारंगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 141 टन अवैध परिवहन करते स्पंज आयरन के 3 ट्रक पर कार्रवाई की है. जिसका मूल्य 26 लाख 41 हजार आंकी जा रही है. महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज ने जिले में कोयले और बहुमूल्य खनिजों के अवैध रूप से परिवहन और संग्रहण पर कार्रवाई करने के निर्देशों पर एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन होते स्पंज आयरन ट्रकों पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

थाना प्रभारी सारंगढ़ अपने स्टाफ के साथ भारतमाता चौक पर वाहनों की चेकिंग में लगे थे, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दिया गया. इस पर थाना प्रभारी ने स्टाफ को अर्लट कर वाहनों के आने का इंतजार किया. दोपहर 2 बजे तीन ट्रकों को भारतमाता चौक के पास रोका गया. जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में 46 टन स्पंज आयरन जिसकी कीमत 8 लाख 74 हजार, दूसरी ट्रक में 47 टन स्पंज आयरन जिसकी कीमत 8 लाख 93 हजार और तीसरी ट्रक में 9 लाख 12 हजार रुपए का आयरन लोड था. वहीं वाहन चालको के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था.फिलहाल पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.