पाली : सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने नगर पंचायत का भगीरथ प्रयास.. थाने को सौंपे दस नग स्टॉपर.. अध्यक्ष उमेश चंद्रा की पहल…

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना :- पाली थाने परिसर में सादगीपुर्ण कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा आदि की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथियों के कर कमलों थाना पाली को स्टॉपर भेंट किया गया। नगर पंचायत के प्रयास और पहल तथा व्यापारियों के सहयोग की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि पुलिस की सफलता जनभागीदारी से ही संभव है, उनकी सुरक्षा और दुर्घटना रखने की जवाबदारी पुलिस की है। विदित हो कि नगर पंचायत पाली अंतर्गत ढाई किलोमीटर में हाल ही में नवनिर्मित सड़क बनने के बाद वाहन चालक हवा में बाते करते दिखते हैं। चूंकि सड़क के नवनिर्माण होने के बाद से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है । नेशनल हाईवे मार्ग पर ब्रेकर का प्रावधान नहीं है इस कारण से कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है ।इसे देखते हुए नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने व्यापारियों से चर्चा कर स्टॉपर हेतु सहयोग का आह्वान किया था। कम समय में ही 10 व्यापारियों ने स्टॉपर का सहयोग किया । इसमें आनंद ऑटोमोबाइल, राज ऑटो डील, साईं मोबाइल,प्रकाश हार्डवेयर, विकास मोबाइल, सोनकर ट्रेडर्स ,आनंद वस्त्र भंडार, चौहान फ्यूल्स,अखंड इलेक्ट्रॉनिक्स,नरेंद्र अग्रवाल ने 10 नग स्टॉपर नपं को दिया था। जिसे आज विधिवत पाली पुलिस को सौंपा गया। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने इसके लिए नपं अध्यक्ष, सभी व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस आम जनता और व्यापारियों के हित में कार्य करता रहेगा ।