पाली : सुपर वुमेंस ग्रुप की महिलाओं ने अपने पितरों की याद में ऑनलाइन वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन.. छायादार, फलदार पौधे लगाकर पितरों को किया समर्पित.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 6 अक्टूबर को super (women’s group of pali) ग्रुप की सभी महिलाओं के द्वारा पितृपक्ष माह के अंतिम दिवस में अपने -अपने पितरों को याद करते हुए उनकी याद में “ऑनलाइन वृक्षारोपण कार्यक्रम” के अंतर्गत वृक्ष (छायादार, फलदार ) लगाकर उनको समर्पित किया गया।

SWG ग्रुप की अध्यक्ष स्मृति मिश्रा ने बताया कि यह “ऑनलाइन वृक्षारोपण “का कार्यक्रम ऑनलाइन इसलिए रखा गया क्योंकि यदि हम कहीं भी वृक्षारोपण करते हैं तो उसकी रक्षा और सुरक्षा करने में कोई दिक्कत हुई तो वह वृक्ष सूख जाएंगे। इसलिए अपने ही घर पर, अपने ही घर के आस पास रहकर वृक्ष और पुष्पदार पौधे लगाएं और उनकी सेवा ठीक उसी तरह करें जैसे हम अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करते हैं l

SWG ग्रुप की महिलाओं का उद्देश्य यही है कि हम अपने -अपने परिवार के पितरों को समर्पित करते हुए अपने ही घर या आसपास एक- एक वृक्ष( छायादार, फलदार और पौधे (पुष्पदार ) लगाएं ,
ताकि यह वृक्ष और पौधे हमारे परिवार की तरह हमारा परिवार का हिस्सा बनकर हमारे साथ रहे और जब ये बड़े हो तो हमारे बुजुर्गों की तरह सभी को छाया व आराम दे सके और साथ ही पर्यावरण में हरियाली हो सके।

वृक्षारोपण के अंतर्गत SWG ग्रुप की महिलाओं के द्वारा आम ,जामुन, मुनगा, पीपल, कदम ,सीताफल ,अमरूद कटहल और गुलाब, डगर,रातरानी के पौधे लगाए गए SWG ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी रिशा मरावी, भारती पांडे,रानू जायसवाल , मीनाक्षी ,पुष्पा अग्रवाल ,शारदा डिकसेना पूनम पांडे,रेनू अग्रवाल,आरती साहू मंजू जायसवाल,हेमलता यादव,अनीता वर्मा ,अनीता जायसवाल और अन्य महिलाएं श्रीमती सुनीता पांडे,सुनिधि वर्मा श्रीमती मनोरमा शर्मा ,रंजीता शुक्ला,कु. सिद्दीका मिश्रा, कु.निकिता शर्मा आदि शामिल रहीं।