पाली संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में संकुल केंद्र पाली विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में कबाड़ से जुगाड़ मॉडल का आयोजन किया गया।
संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा शून्य निवेश आधारित पाठ्यवस्तु संबंधित मॉडल तैयार किए गए जिनका प्रदर्शन संकुल केंद्र पाली में किया गया सभी शिक्षकों द्वारा अच्छा प्रयास किया गया जिसे और बेहतर से बेहतर करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. आर.मरकाम साथ ही विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ,रामगोपाल जायसवाल द्वारा मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम में रीता टांडी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कन्या पाली द्वारा विज्ञान विषय पर बनाए गए मॉडल एवं प्रस्तुतीकरण सभी के द्वारा किया गया जोकि बहुत अच्छा था आज के आयोजन में शिव भूषण, दीपेंद्र कुमार,शशि प्रकाश साहू,अन्नपूर्णा पटेल, प्रतिमा सिंह , कुसुमलता महिलांगे, पूनम पांडे, राजेंद्र कुमार कुर्रे, प्रकाश कुमार सिन्हा द्वारा अच्छा प्रयास एवं प्रस्तुतीकरण किया गया कार्यक्रम का सफल आयोजन संकुल शैक्षिक समन्वयक गिरीश गौतम एवं नोडल प्राचार्य मनोज सराफ सर किया गया.