कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:-नगर में “रामनवमी” पर्व पर झांकी, शोभायात्रा को इस बार जोर- शोर से मनाए जाने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। वही श्रीराम (जलाराम) मंदिर में भंडारा और अन्य आयोजन भी होंगे।
नगर व क्षेत्र के भक्तों की ओर से तन- मन- धन से विविध प्रकार के सहयोग प्राप्त हो रहे है। राजनीति से परे सभी वर्ग व पार्टियों के लोग प्रफुल्लित मन से बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे है। भव्य शोभायात्रा रविवार 10 अप्रैल को शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर से रथ, डीजे, चकाचौंध रंग- बिरंगी लाइटिंग, भजन- मंडली, बाजे गाजे, ध्वज टीम व आतिशबाजी के साथ निकाली जाएगी, और नगर के वातावरण में जय श्री राम…जय जय श्री राम के भक्तिभाव से गुंजानमय के साथ शोभायात्रा नगर के टावर मोहल्ला होते हुए शिवमंदिर चौंक से चैतुरगढ मार्ग, अटल चौंक होते हुए बाजार मोहल्ला, मादन चौंक से वापस पुराना बस स्टैंड और फिर गांधी चौंक से होते हुए नगर भ्रमण के साथ वापस श्री राम मंदिर पहुँचेगी। जहां भजन- पूजन, पाठ के बाद महा आरती होगा। मन्दिर में शाम 6 बजे से रात्री 10 बजे तक महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन होगा। शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान रास्ते मे जगह- जगह यात्रा टीम का विभिन्न समाजसेवी संगठनों, दुर्गा समितियों और रामभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा और फूल- माला के साथ स्वागत तथा अनेको तरह के जलपान जैसे शीतल जल, शर्बत, फल आदि की व्यवस्था रखी गई है। इस बार निकाले जाने वाले श्रीराम शोभायात्रा को लेकर लोगो मे अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा श्रीराम नवमी के इस यात्रा में नगर एवं क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुरोध व अपील किया गया है।