पाली में बाहर से आये शताधिक ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली :- विकासखण्ड पाली से बाहर दीगर प्रान्तों में कमाने खाने गए ग्रामीण कोरोना के डर से घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे लगभग शताधिक ग्रामीणों मजदूर परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर घर में ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विकासखण्ड पाली के कई ग्रामो से ग्रामीण बड़ी संख्या में जम्मू, दिल्ली, यूपी, पुणे, आदि जगहों पर काम करने सपरिवार जाते हैं।वर्तमान में कोरोना वायरस के डर से वापस घर आ रहे हैं।लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को नही दे रहे हैं।बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी एकत्रित कर स्वास्थ्य अमले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में ऐसे चिहाँकित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।और आवश्यक चिकित्सकीय सलाह देते हुए 14 दिन के लिए घर में रहने बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई।अब तक लगभग सौ ग्रामीणों को आइसोलेशन में रखकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।ऐसे लोगों से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।हालांकि प्रशासन ने लोगो से बिना घबराए अपना एवम परिवार का ख्याल रखने,सभी दिशा निर्देश का पूर्णतः पालन करने और घर में रहने की अपील की है।लगातार मुनादी कराया जा रहा है। विखं के समस्त पंचायतों के सचिव, सरपंचों, कोटवारों को उनके पंचायत क्षेत्र के ग्रामो, पारा ,टोलों में बाहर प्रान्त से आनेवाले लोगो की तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।