पाली में नेशनल लोक अदालत का आयोजित

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) सुरेंद्र / ठाकुर पाली :-. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय पाली में प्रकरणों का निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया .जिसमें 59 अपराधिक प्रकरण एवं 8 सिविल तथा धारा 138 के 17 एवं 145 लिटिगेशन के प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे. व्यवहार न्यायालय पाली में 5 अपराधिक प्रकरण एवं 1 चेक बाउंस से संबंधित जिसमें 1,24,000 का वसूली का मामला निराकृत कुल मिलाकर 6 मामलों का निराकरण हुआ तथा इरीगेशन का 5 निराकृत हुआ ।इस नेशनल लोक अदालत के आयोजन पीठासीन अधिकारी श्री भगवान दास पनिका एवं सदस्य सुश्री रीमा वर्मा, गोविंद वैष्णव तथा व्यवहार न्यायालय पाली के अधिवक्ता दिलीप जायसवाल, राजेश राठौर ,ऐस के कश्यप, राजकुमार वर्मा, तिरिथ डिक्सेना, योगेश जायसवाल, दिलीप शिंदे, मुकेश श्रीवास्तव ,जयपाल एवं अन्य अधिवक्ता तथा न्यायालय के स्टाफ तथा तालुका विधिक कर्मचारी दीपेश साहू ए जी 3 एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर घनश्याम श्रीवास एवं प्रतीक्षा शर्मा का नेशनल लोक अदालत विशेष योगदान रहा।