पाली में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न,आदिवासी ग्रामीण प्रतिभा को निखारने युवा महोत्सव एक बड़ा मंच : मोहित राम केरकेट्टा

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कोरबा जिले के सभी ब्लाकों में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया। पाली में दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन हुआ। जिसमें ग्रामीण युवाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति से संबंधित प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि मोहितराम केरकेट्टा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आदिवासी वर्ग एवं ग्रामीण अंचलों की समृद्धि के लिए कई प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की है। युवा महोत्सव भी ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा। विशिष्ट अतिथि श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य नवीन सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन प्रशंसनीय और युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा। इस सफल आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। प्रतिभागियों को भी मैं बधाई देता हूं, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर सबको आकर्षित किया। जिन्हें पुरूस्कार नहीं मिल पाया, वे आगे प्रयास करते रहें। महोत्सव में मंच में जिपं सदस्य प्रेमचंद पटेल, सभापति श्यामा पाण्डेय, सीईओ व्ही के राठौर, बीईओ डी लाल एवं अन्य अतिथि मंचस्थ थे।
बाक्स –
महिला सरपंच ने बांधा समाँ


पाली में दो दिवसीय युवा महोत्सव ,मे ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस उत्सव में डोंगानाला सरपंच श्रीमती पत्रिका खुरसेंगा का प्रदर्शन देखकर सभी हतप्रभ रह गए। इस प्रस्तुति को देखकर विधायक श्री क्रिकेटर ने कहा कि पत्रिका बाई, कोरबा जिले के लिए तीजन बाई से कम नहीं। उनकी छत्तीसगढ़ी गायिका और लोक संस्कृति के प्रदर्शन को सबने सराहा। अतिथियों ने उन्हें लोकगीत एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान का अवार्ड दिया।

महोत्सव कला एवं प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच : प्रशांत मिश्रा


विखं स्तरीय युवा महोत्सव सांस्कृतिक कला और बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच बनकर उभर रहा है इसमें युवाओं को अधिक अधिक संख्या में शामिल होकर अपने हुनर को अवसर देना चाहिए विकासखंड मुख्यालय पाली के हाईस्कूल मैदान में आयोजित युवा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन करते हुए गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी होनहार प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ये ऐसे कलाकार होते हैं जिनसे ही ग्रामीण संस्कृति और सभ्यता की झलक मिलती है। शहरों में जहां आधुनिकता दिखती है वही ग्रामीण क्षेत्रों मे माटी की खुशबू रची बसी नजर आती है, जो कि उस प्रदेश की वास्तविक सांस्कृतिक धरोहर है। इस कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, अजय सैनी ,दुलेश्वरी सिदार, नवीन कुमार सिंह, शाला विकास समिति के पदाधिकारी प्राचार्य मनोज सराफ सहित शिक्षक शिक्षिका है एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे