

👉🏿नौ दिवसीय आयोजन में प्रवाहित होगी श्रीराम कथा रूपी गंगा
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :-भारत में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी की लहर है, तो वही श्रीराम भक्त अपने जीवन काल का पुण्य अर्जित करने के लिए पूजा अर्चना, श्रीराम कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहें है. ऐसे सुखद संयोग और समय में गांव-गांव में होने वाले अखंड नवधा रामायण के आयोजन को लेकर ग्रामीणों और श्री राम भक्तों में अति उत्साह और भक्ति का माहौल देखा जा रहा है।
कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत मुनगाडीह ग्राम पंचायत के अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष संतराम डिक्सेना तथा उनके समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिवर्ष की भांति गांव की खुशहाली और जिले की अखंडता व खुशहाली के लिए 5 फरवरी से श्रीराम भक्ति का कथा श्रवण के लिए अखंड नवधा रामायण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ का आगाज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना और भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।जहां जिसमें ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणों में खुशी तथा श्रीराम भक्ति के कथा श्रवण के लिए भारी उत्साह दिखा। कार्यक्रम स्थल से विभिन्न देव स्थलों तक सिर में कलश धारण किए बच्चे ,युवतियां,महिलाएं यात्रा में शामिल होने उमड़ पड़े थे।देव स्थापना के साथ ही नौ दिन और नौ रात तक अनवरत चलने वाले श्री रामचरित मानस कथा यज्ञ में कथावाचक, वादक, गायक, प्रवचनकर्ता, श्रोता श्रद्धालुओ का समागम होगा।विबिध शैली में प्रस्तुतिकरण कर्णप्रिय, दर्शनीय और मनमोहक होगा।और पूरा ग्राम राममय हो जाएगा।इसी आशा और विश्वास के साथ
अखंड नवधा रामायण समिति मुनगाडीह के अध्यक्ष संतराम डिक्सेना, उपाध्यक्ष भुनेश्वर डिक्सेना, सचिव श्याम सुंदरलाल कैवर्त, लक्ष्मी प्रसाद डिक्सेना, विष्णु प्रसाद डिक्सेना, मंच संचालक पंचराम डिक्सेना ने समस्त ग्रामवासियों जिलेवासियों से अनुरोध व स्नेहिल आमंत्रण देकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया हैं.