कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना: बिलासपुर के पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल के अनुनय पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव व बेलतरा विधायक रजनीश सिंह आज तड़के सुबह पाली विकासखंड के ग्राम मुनगाडीह निवासी भाजयुमो मण्डल मंत्री प्रियेश जायसवाल के गृह निवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने परिवार जनों से मिलकर उनका कुशकछेम जाना व् सांत्वना दी. कोरोना की दूसरी लहर में श्री जायसवाल के पिता स्व. बजरंग जायसवाल व उनकी दादी स्व. चमेली जायसवाल का देहांत हो गया था, तथा कोरोना की वैश्विक महामारी ने पूरे परिवार समेत ग्राम मुनगाडीह को अपने चपेट में लिया था. जिससे मुनगाडीह हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था. सांसद एवं विधायक के ग्राम पहुँचने की जानकारी मिलने पर ग्रामवासी भी मिलने उपस्थित हुए जहाँ सरपंच रामानंद उइके एवं उपसरपंच निर्मल ने पंचों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान गांव को हो रही परेशानी एवं बस स्टैंड से अंडर ओवर ब्रिज बनाने की मांग सांसद से की जिस पर सांसद श्री साव ने आश्वाशन देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से स्वीकृति का भरोसा दिलाया गौरतलब है कि ग्राम मुनगाडीह अब कोरोना मुक्त गांव हो चुका हैं. लेकिन ग्राम वासियों का कुशलछेम जानने स्थानीय सांसद एवं विधायक गांव नही पॅहुचे हैं.
सांसद अरुण साव एवं विधायक रजनीश सिंह के ग्राम मुनगा डीह पहुंचने पर कोरबा जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य कन्हैयालाल डिक्सेना, ग्राम पंच विकास डिक्सेना एवं ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया एवं आभार जताया.