पाली: प्राथमिक शाला धनुहार पारा में अंगना में शिक्षा एक दिवसीय प्रशिक्षण हुवा संपन्न

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के लिए पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुनगा डीह के धनवार पारा मोहल्ला के माताओं बहनों एवम् आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले सभी बच्चों को श्रीमती स्मृति मिश्रा के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया आंगनबाड़ी शिछा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माताओं बहनों को लैपटॉप के माध्यम से वीडियो दिखाकर उदाहरण बतौर छोटे बच्चों को पढ़ाने की ढंग सिखाया जिससे प्रेरित होकर माताओं बहनों अपने घर में बच्चों को ट्यूशन दे सकें श्री मती स्मृति मिश्रा ने बताया की छोटे बच्चे किसी चीज को देखकर ही सीखते हैं इसलिए उन्हें लैपटॉप के माध्यम से बच्चों एवं उनके माताओं को प्रशिक्षण दीया गया हर बच्चों के माता पिता उनके बच्चे आगे बड़े चाहते हैं किंतु अनेक विद्यार्थि ऐसे होते हैं जो मेहनत तो बहुत करते हैं परंतु उनको सफलता नहीं मिलती यहां पर कुछ युक्तियां श्रीमती स्मृति मिश्रा के द्वारा बताई गई जिनके द्वारा छात्र-छात्राएं सफलता के शिखरों को छू सकते हैं जो पढ़ाया जाना है उस विषय को विद्यार्थी पहले ही थोड़ा पढ़ कर जाएं तो कक्षा में जल्दी समझ आ जाता है इसीलिए बच्चों के माताओं को यह प्रशिक्षण दिया गया ताकि उनके माता-पिता अपने बच्चों को घर में रोज पढ़ाएं और अपने बच्चों को तेजस्वी बनाएं