कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा मेें अमूमन ग्रामीणों के बीच में पुलिस की छवि दबंग, कड़क, कठोर ह्रदय की है ऐसे में सह्रदयता और मिलनसारिता वाली छवि दिखे तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है।पाली पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत इऱफ के पहुँच विहीन आश्रित ग्राम हर्राडीह में दिपावाली मिलन समारोह व ग्राम चौपाल के बहाने पुलिस के ऐसे ही बदले स्वरूप के दर्शन से ग्रामीण गद गद हो गए।उन्हें सहसा विश्वास ही नही हुआ कि पुलिस ऐसे भी होते हैं।
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर पहाड़ी वनांचल ग्राम पहुंचने पुलिस को 3 किमी पैदल चलना पड़ा।गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों को लगा कि गांव में कोई अपराध हो गया है और पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। लोग पुलिस से दूरी बनाने लगे थे। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने सभी ग्रामीणों को अपने पास बुलाया। और अपने आने का उद्देश्य बताया। गांव के ही बीच चौराहे पर चौपाल लगी। जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस जन मित्र ,सगवारी पुलिस, ग्राम रक्षा समिति कर साइबर क्राइम के बचाव व नशा मुक्ति के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपराध से कैसे बचें और किसी प्रकार की कोई भी घटना होने पर पुलिस से किस तरह से संपर्क करेंसाइबर सुरक्षा जागरूकता, गलत काल फर्जी काल मैसेज OTP आधार कार्डनंबर सभी प्रकार के जानकारी गई। पुलिस परिवार के द्वारा बताया गया कि चैतमा ,पाली, घटना, दुर्घटना की जानकारी फेसबुक में परिवारिक फोटो ना डाले, मोबाईल में बिना समझे कोई भी फग्सन को डाउनलोड ना करें फ़र्जी नोकरी दिलाने के लिए गुम रहे व्यक्तियों से सावधान रहें बच्चों को स्कूल भेजनें पालको को समझाइश दी गई इस विषय पर सभी को जानकारी देते हुए पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के द्वारा लोगों को भी जागरूक किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम पंचायत इरफ़ के सरपंच सरोज कुमार बिझवार, अश्विनी निरंकारी, हीरावन शरोते, प्रवीण नरडे, राजेश राठौर, शैलेंद्र तंवर, राम कुमार, व गांव के गणमान्य नागरिक व बुजुर्ग महिला बच्चे उपस्थित रहे। पाली पुलिस परिवार के द्वारा 50 परिवारों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए कम्बल,बच्चों को पेन, कॉपी,पहाड़ा, मिठाई, चाकलेट,लड़कियों को चुड़ी, बिंदी, पायल, झुमका, हेयर बेल्ट आदि वितरण किया गया। इस अवसर पर पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर सभी को दिपावाली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सेहतमंद रहने, ग्राम विकास में योगदान देने तथा स्वच्छता बरतने की अपील की।