पाली : पाली के प्राचीन शिव मंदिर में मध्यरात्रि से महाभिषेक से होगा शुरू महाशिवरात्री का पर्व.. रंग बिरंगी लाइट व फूल मालाओं से सजकर तैयार हुआ मंदिर.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना : कोरबा जिले के पाली स्थित 11 वी सदी में निर्मित पुरातन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों का जमावड़ा लगेगा। इसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

कोविड के 2 वर्ष के साए के बाद क्षेत्र के लोग बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पाली के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व वाले प्राचीन शिव मंदिर में आधी रात को महाभिषेक और विशेष पूजा अर्चना के बाद महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी और 15 दिन तक चलने वाले पाली मेले की भी औपचारिक शुरुआत हो जाएगी ।इस वर्ष प्रशासनिक उदासीनता के कारण पाली महोत्सव का आयोजन नहीं होने से लोग मायूस हैं।

नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा के नेतृत्व में पार्षद और नगर पंचायत प्रशासन शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और शक्ति दाई मंदिर को रंग-बिरंगे विद्युत झालरों, फूल मालाओं से आकर्षक सज्जा करा रहा है ।वहीं मेले के लिए भी उचित व्यवस्था कराई जा रही है। मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाली पुलिस भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है मंदिर के आसपास शिव भक्तों के लिए विविध प्रकार के प्रसाद खीर ,पूरी, हलवा, फल ,जल और भंडारा के लिए सेवा भावी श्रद्धालू, विविध संगठन, और शिव भक्त तैयार हैं।