पाली नगर पंचायत में हुआ व्यापारी संघ का गठन, प्रति शनिवार बंद रहेगा पाली मार्किट

व्यापारी संघ मुकेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) दीपक शर्मा / पाली :- नगर पंचायत पाली अंतर्गत सभी दुकाने अब सप्ताह में 1 दिन प्रत्येक शनिवार को पूर्णतः बंद रहेगी। पाली नगर व्यापारी संघ के गठन के बाद यह निर्णय लिया गया।
नगर पंचायत पाली में स्थानीय व्यापारी लंबे समय से व्यापारी संघ के गठन का प्रयास कर रहे थे।कोरोना काल में दुकानों को खोलने और बंद करने के समय तथा सप्ताह में एक दिन व्यवसाय बंद रखने को लेकर लगातार पहल एवं प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था। आज महामाया देवालय परिसर में नगर के व्यापारियों की एक बैठक आहूत किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारी संघ का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पार्षद को चुना गया। अन्य पदाधिकारीआज पाली नगर के समस्त व्यापारियों की भाइयों के द्वारा पाली में व्यापारी संघ का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (पार्षद )पूजा डेयरी,उपाध्यक्ष नंदलाल नवलानी नंद रेडियो,रवि सोनी आकाश ज्वेलर्ससचिव अंकित मारू नटवर किराना,कोषाध्यक्ष जगमोहन डिक्सेना मुरारी किराना,
सहसचिव ठाकुर राम भवनानी आनन्द वस्त्र भंडार , धर्मेंद्र कश्यप महामाया आटो पार्ट्स, प्रहलाद पटेल को निर्विरोध चयन किया गया। इस बैठक में गठन प्रक्रिया के साथ ही व्यापारियों ने सर्वसम्मति से नगर में 1 दिन व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लेते हुए प्रत्येक शनिवार को अपना प्रतिष्ठान बंद रखने पर की घोषणा की। जिसे अगले हफ्ते से ही लागू किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत पाली के छोटे-बड़े सताधिक व्यापारी शामिल हुए।