पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा हुए खुद अपने आप को क्वारन्टीन

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली : – पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र विधायक मोहित राम केरकेट्टा 14 दिन के सेल्फ क़वारण्टीन में चले गए हैं।
देश इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन का पालन कर रहा है। इसके कारण क्षेत्रवासियों को जरूरी चीजों की कमी ना हो और समस्त जनता लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देशों का पालन करे इस अपील को लेकर विधायक श्री केरकेट्टा अपने निर्वाचन क्षेत्र पाली एवम पोड़ी उपरोड़ा के गाँव गाँव दौरा कर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से लगातार जनसम्पर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए, इस दौरान विधायक ने सोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। दो सप्ताह पूर्व पोड़ी उपरोड़ा दौरे पर कटघोरा का एक सक्रिय कार्यकर्ता भी एक कार्यक्रम मे उपस्थित था। जिसे 11अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई अब जिसका इलाज एम्स में चल रहा है।इस सम्बंध में श्री केरकेट्टा ने उन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जिसमे बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति उनके साथ दौरा कर रहा था जबकि उक्त व्यक्ति से मुलाकात 15 दिवस पूर्व हुई थी।जिसका कटघोरा में कोरोना का पहला मरीज (कामठी महाराष्ट्र का) मिलने के बाद पहला सेम्पल लिया गया था उस दौरान उस कार्यकता का रिपोर्ट नेगेटिव आया था।इसके पुनः बाद जब 8 अप्रैल को कटघोरा में 10 पॉजिटिव मिले थे तब भी उसका निगेटिव रिपोर्ट था। 8 अप्रैल को पुनः सेंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट गत दिनों पॉजिटिव आयी है।फिर भी
इसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक श्री केरकेट्टा ने कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर सेल्फ क्वारन्टीन में जाने का निर्णय लिया है।उन्होंने स्वम, परिजनों और अपने स्टॉफ के साथ अपने निवास में क्वारन्टीन होने की जानकारी प्रशासन एवम पार्टी कार्यकर्ताओ तथा,विधान सभा की जनता को दिया है।