पाली तानाखार क्षेत्र में उईके के जाने के बाद कांग्रेस के पास एक ही विकल्प किरण कुजूर, ऐसा लोगो का कहना..

सेंट्रल छत्तीसगढ़ /डेसक

पाली तानाखार क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के लिए किरण कुजुर एक विकल्प उम्मीदवार मानी जा रही है किरण कुजूर लगातार 4 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है किरण कुजुर द्वारा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों के संपर्क में हैं और अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में लगी हुई है अभी वर्तमान में वह जिला पंचायत सदस्य हैं लोग भी दबे जुबान कह रहे हैं वर्तमान विधायक रहे उईके ने क्षेत्र के विकास में कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई अब क्षेत्र की जनता निश्चित ही चेहरा बदलने की तैयारी में हैं पाली तानाखार क्षेत्र वैसे तो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहां से निश्चित ही अगर महिला प्रत्याशी कांग्रेस मैदान में उतारती है तो उन्हें फायदा मिल स।कता है