पाली क्षेत्र में भारी खेतों में भरे पानी से फसलों को भारी नुकसान.. 10 ग्राम पंचायतो के किसानों की बढ़ी समस्या

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भरने के कारण अधिकांश फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायतडोडकी, पटपरा, इरफ, सगुना, भेलवा टिकता, नवापारा, बम्हनी, चिताखुदरी, रजकम्मा, मदनपुर, गोपालपुर, काँजीपानी के किसानों ने बताया कि लगातार हो रही तेज बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हो चुका है. फसलों में किसानों को लागत तो दूर बीज वापिस होने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही हैं.

किसानों ने बताया कि नाम पहाड़ एवं नरसिंगा पहाड़ में इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण क्षेत्र में होने से सभी प्रकार की फसलें बहुत अच्छी स्थिति में थी लेकिन भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कुछ किसानों की तो धान की फसलें भी पूरी तरह से पानी में डूब जाने से खराब हो गई है. ग्राम पंचायत डोंडकी के किसानों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व की तेज बारिश से गाँव के किसानों की धान की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गई है पास के नदी में अत्याधिक पानी के तेज बहाव से पानी खेतों में जा घुसा जिसकी वजह से इस वर्ष फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बताया कि क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का किसानों को सहयोग नहीं मिल रहा है. योजनाओं एवं सलाह के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. वर्तमान में किसानों को कृषि विभाग के कर्मचारियों की सलाह की आवश्यकता है , लेकिन बह उपलब्ध नहीं हो रहे हैं.

10 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड..पहाड़ो का पानी आता है आसपास के गाँव के खेतो में

इस क्षेत्र के आसपास के गांव डोडकी, पटपरा, इरफ, सगुना, भेलवा टिकता, नवापारा, बम्हनी, चिताखुदरी, रजकम्मा, मदनपुर, गोपालपुर, काँजीपानी जैसे अन्य गाँव जोकि पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है और पहाड़ों में बारिश का पानी बहकर खेतों की ओर आ जाता है और पानी के तेज प्रवाह से खेतों की फसलों को नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से आसपास के सभी ग्राम पंचायत इससे प्रभावित हो रहे हैं. अभी हाल की भारी बारिश से पहाड़ों से बहकर आ रहे पानी से नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है जिसकी वजह से आसपास के नदियों में कटाव हो जाने से इस प्रकार से समस्या आ रही है.