पाली के डूमरकछार पर डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, डीजल भरने के लिए ग्रामीणों में मचा होड़

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पाली थाना अंतर्गत डीज़ल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टैंकर सड़क के किनारे पलटी हो गए। आपको बता दे टैंकर पलटते ही टैंकर में भर डीज़ल सड़क किनारे पर फैल गया। जिसको आसपास के लोग बाल्टियों में भरभर कर अपने घर ले जा रहे हैं।

पुलिस के पहुंचने से पहले 1 घंटे तक मची रही डीजल पेट्रोल की लूट टैंकर से तेल का रिसाव पाली थाना अंतर्गत डूमरकछार डीजल पेट्रोल लोड टैंकर समीप सुबह 10:00 बजे करीब अनियंत्रित होकर पलट गया।

इसी बीच डीजल पेट्रोल लोड टैंकर पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और अन्य साधन लेकर टैंकर के पास पहुंच गए और गिर रहे डीजल पेट्रोल को भरने लगे। देखते ही देखते वहां मानों पेट्रोल की लूट मच गई हो। धक्का मुक्की में लोग अपनी जान को जोखिम में तो डाल ही रहे थे साथ ही साथ लॉकडाउन की धज्जियां भी उड़ा रहे थे। न मुंह पर मास्क और न ही सोशल डिस्टेसिंग लोग मानों कोरोना महामारी को भूल ही गए हो।

पाली पुलिस को सूचना करने पर 112 की टीम घटना स्थल पहुंची। तब तक लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर डीजल पेट्रोल इकट्ठा करने में लगे हुए थे। 112 की टीम ने लोगों को वहां से भगाया टैंकर में लिखे नंबर से टैंकर मालिकों को टैंकर दुर्घटना की सूचना दी गई।