कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं. भूपेश बघेल ने सीएम के रूप में भले ही 17 दिसंबर को शपथ ली थी लेकिन कांग्रेस को जीत की खुशी 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर ही मिल गई थी. पिछले तीन साल में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता की सीढ़ी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं और जनता की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश भी की है. भूपेश बघेल सरकार का तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है.
छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भपेश बघेल के निर्देश पर सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र में विकासकार्यों के क्रियान्वयन को लेकर पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, छ्त्तीसगढ़ शासन राज्यमंत्री मोहितराम केरकेट्टा द्वारा पाली जनपद पंचायत में 4 मार्च दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक में समस्त विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने निर्देश जारी किया गया है। जिसमें पाली खंड स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजना एवं विकास कार्यों की जानकारी विगत 3 वर्षों के निर्माण कार्यों की जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। विधायक श्री केरकेट्टा क्षेत्र में छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा करंगे।
इस सामान्य सभा की बैठक में मुख्य तौर पर नेशनल हाईवे में अधिग्रहित भूमि प्रकरण, मुआवजा प्रकरण को लेकर दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारीयों को उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। नामांतरण अन्य राजस्व सम्बन्धी प्रकरण को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।