कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिला में चलाया जा रहे हैं संपत्ति संबंधी अपराधों कि संपत्ति बरामदगी निराकरण अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए किये गए अपराध पर अंकुश लगाने अपराधिक गतिविधियों, गुंडा, बदमाश, उपद्रवियों, लूट-डकैती तथा चोरी पर अंकुश लगाने हेतु गस्त पेट्रोलिंग बीट सिस्टम को दुरुस्त करते हुए एवं प्रभावी बनाते हुए लगातार क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है।
बतादें की पाली क्षेत्र कई दिनों से चोरी की घटना की सूचना पाली पुलिस को मिल रही थी। जिस कुछ लोगों द्वारा चोरी की शिकायत भी थाना दर्ज कराई गई थी। पाली पुलिस इस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक डी आर ठाकुर, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर को तत्काल मादन की ओर रवाना किया। जहां उक्त संदेही राजवीर सिंह को पुलिस थाना लाकर कड़ी पूछताछ की। जिस पर आरोपी राजवीर सिंह अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी कि घटना को स्वीकार किया। तथा पाली पुलिस ने आरोपी के बताए हुए जगह से चोरी का सामान जिसमें सोने चांदी के जेवरात, कांसा की थाली, पाना पेचिस, एक्सा ब्लेड, चोरी की मोटर सायकिल, नगदी 65 हज़ार रुपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को बरामद किया। फिलहाल पाली पुलिस आरोपी पर धारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में आरोपी का नाम पता ज्ञात नही होने पर पुलिस को काफी मशक्कत पड़ी। इस कार्यवाहो में पाली ताना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव एवं सहायक उपनिरीक्षक डी आर ठाकुर,आरक्षक शैलेंद्र तंवर,आरक्षक तेज प्रकाश अजय, आरक्षक नरेंद्र कुमार नागेश का विशेष योगदान रहा।