कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन पर पाली एसडीएम अरुण खलखों ने एसईसीएल प्रभावित आसपास क्षेत्रों सहित पाली नगर को सेनेटाइज करने बीते दिनों खान प्रबंधन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए थे जहां आज पाली नगरीय क्षेत्र का सेनेटाइजिंग प्रारंभ कर दिया गया है। एसडीएम श्री खलखों ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रचार- प्रसार रोकने ब्लाक स्तर के सभी मातहम अधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने निर्देशित किया गया है तथा एसईसीएल सराईपाली परियोजना प्रबंधन को खदान प्रभावित आसपास के क्षेत्रों सहित पाली नगर को भी सेनेटाइजर मशीन के माध्यम से पूर्ण रूप से सेनेटाइजिंग कराने हेतु कहा गया था, जो कार्य फिलहाल प्रारंभ हो चुका है तथा जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व एवं नगर में नगरीय प्रशासन को सौंपी गई है।उन्होंने आगे बताया कि कोविड उन्मूलन की दिशा में स्थानीय स्तर पर सभी को सजग होकर कार्य करना पड़ेगा तभी इस संक्रमण से जीता जा सकेगा। जल्द ही आसपास ग्रामीण क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव होगा। वही जिस जगह पर मशीन की पहुंच मुश्किल होगी वहां हैंड इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बीएमओ हेमंत पैकरा से भी कोरोना किट एवं उसके उपचार के बारे में आवश्यक जानकारी ली साथ ही राजस्व, जनपद, नगरीय निकाय समेत दूसरे सभी विभागों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए है तथा स्वयं भी इस पूरे कवायद पर जुटकर नजर बनाए हुए है और अपने सभी मातहत अफसरों से पल-पल का अपडेट भी ले रहे।