पाली : उश्रे शिक्षक श्री तंवर को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- विखं पाली के शास माध्य शाला मुनगाडीह के उच्च श्रेणी शिक्षक वेंकट रमन सिंह तवर को उनकी 38 साल की शासकीय सेवा से निवृत्ति पर शाला, संकुल परिवार और ग्रामीणों को भावभीनी विदाई दी गई।

शासकीय सेवा के 38 वर्षों के दौरान श्री तंवर ने पूर्व माध्यमिक शाला लवेद से सहायक शिक्षक के रूप में 7 मार्च 1984 से शैक्षिक कार्यकाल की शुरुआत की। अपने विभागीय, सहकर्मियों के बीच श्री कंवर की छवि ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ,अनुशासित शिक्षक के रूप में रही है।आज सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह उनके ही मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शाला परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्राचार्य निधि जायसवाल,प्रधान पाठक सीता जायसवाल,राम चरण दिनकर,जे पी मरकाम, नरेंद्र कुमार गढ़वाल,श्रद्धा जयसवाल,बबीता मानवटकर ,रंजना बैसवाड़, श्वेता सिन्हा, रूप दास मानिकपुरी, अंबिका श्याम, राजकुमारी, रामकुमार सिरसो के अलावा उनकी धर्मपत्नी रामबाइ एवं परिवार जन की गरिमामय उपस्थिति रही।अतिथियों ने श्री तंवर के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ, मंगलमय जीवन की कामना किया। वही इस आयोजन से अभिभूत श्री कंवर ने अपने शैक्षणिक सेवाकाल को याद करते हुए उन सहकर्मियों एवं ग्रामीणों अभिभावकों से मिले प्यार, स्नेह और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन भैया राम यादव ने किया। श्री कँवर को शाल, श्री फल, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।ग्रामीणों ने भी भेंट स्वरूप कई उपहार प्रदान किये।