पाली :- उठाईगीरों का शिकार हुआ ग्रामीण , कॉओपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पहुंचा था ग्रामीण,

अमर सिंह कंवर

कोरबा (छत्तीसगढ़) सेंट्रल छत्तीसगढ़ ( ब्यूरो रिपोर्ट), :- पाली थाना क्षेत्र के पाली शहर में आज एक बड़ी घटना सामने आई है. यहाँ के कॉओपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पहुंचा एक ग्रामीण उठाईगीरों का शिकार हो गया. अपाचे बाइक में पहुंचे दो युवको ने पीड़ित के बाइक के बैग से सभी नब्बे हजार निकाल लिए और फिर बाइक से ही फरार हो गए. पीड़ित ने कुछ दूर तक आरोपियों का पीछ भी किया लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दोनों नजरो से ओझल हो गए. पुलिस ने दोनों अज्ञात उठाईगीरों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पैसा ले भागते बाइक सवार

इस बारे में पाली थानाधिकारी ने बताया की आज दोपहर 12:35 में पाली थानाक्षेत्र के चैतमा के बम्हनीखुर्द का रहने वाला अमर सिंह कंवर पिता विषभर सिंह कंवर (61) अपनी हौंडा शाइन बाइक से पाली के सहकारी बैंक पहुंचा हुआ था. उसने बैंक से 90 हजार रूपये आहरित किये. पीड़ित अमर सिंह ने बैंक में ही सभी नोटों की गिनने के बाद उन्हें अपने गमछे में लपेटा और अपनी बाइक के बैग में रख दिया.

सीसीटीवी खंगाल ते पुलिसकर्मियों व एसडीओपी, कटघोरा

नकद को असुरक्षित तरीके से रखने के बाद अमर सिंह पैदल ही मेले की तरफ आगे बढ़ गया. थोड़ी दूर जाने पर उसे याद आया की वह अपना हैलमेट बैंक परिसर में ही भूल गया है. उसे लेने जैसे ही वह वापिस बैंक के पास पहुंचा एक 25 से 30 साल का युवक उसके बाइक के बैग से नकदी निकाल रहा था. यह देख अमर सिंह ने चोर-चोर की आवाज लगाईं. लेकिन थोड़ी ही दूर में उठाईगीर का एक साथी हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठा हुआ था उसके साथ वह भागने में सफल हुआ.