पाली: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने फिर भरी हुंकार…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर के आव्हान पर तहसील शाखा पाली के समस्त अधिकारी कर्मचारी अपनी 2 सूत्री मांग केंद्र के समान देय निर्धारित तिथि से मय एरियर्स के साथ भुगतान एवं पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
बीआरसीसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कर्मचारी नेता व्ही के राजपूत, शाहिद खान ,हेम प्रसाद श्रीवास्तव, मनीराम मरकाम, एचआर निराला, आई पी कश्यप ,राम गोपाल जायसवाल ,प्रवीण गुप्ता ,कीर्ति ध्रुवे, सुशील राठौर, जेपी उपाध्याय ,विनय सोनवानी, संजू यादव, सुरेश उपाध्याय, एम एस गोड,डी के नवरंग ,बोध राम पैकरा, श्रीमती सोम, भागवत प्रसाद साहू, आशा लता चौहान, रवि चंद्रा ,डॉ स्वाति सिंह ,आर पी दुबे ,जुगल श्रीवास, दीपक पटेल, ईश्वर प्रसाद शर्मा ,जे पी तिवारी, अरविंद पैगोर, राजू चक्रधारी, महावीर प्रसाद चंद्रा, जे पी लहरें, पटवर्धन खाड , इंद्रपाल मरकाम, निर्मल कुजूर, रतन श्रीवास्तव, समार सिंह टेकाम, छतर सिंह, रामकुमार टेकाम आदि कर्मचारी संघ के सदस्यों ने एकजुटता बनाए रखने की अपील की। हड़ताल के प्रथम दिवस बीआरसीसी भवन के पास बड़ी संख्या में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्वस्फूर्त उपस्थित थे। इन्होंने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम से नायब तहसीलदार पाली को सौंपा।