पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ खोल मोर्चा , अविश्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : पांडातराई नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी पार्षदों ने कलेक्टर रमेश शर्मा को अध्यक्ष पद पर अविश्वास के लिए आवेदन दिया है. इस खबर से नगर पंचायत में खलबली मच गई है. दरअसल पांडातराई नगर पंचायत में 15 पार्षद हैं. इनमें से कांग्रेस के 9, बीजेपी के चार और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. इसमें कांग्रेस के 6 पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन सभी ने अध्यक्ष फिरोज खान पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है.

पार्षदों ने आरोप पत्र में ये लिखा

  • नगर पंचायत पांडातराई में भारत माता की मूर्ति के लिए करीब 14.50 लाख स्वीकृत हुए हैं. उक्त कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. निर्धारित प्राकल्लन में बताई सामग्री न लगाकर अपने चहेते ठेकदार को कार्य देकर मनमानीपूर्ण तरीके से घटिया कार्य कराया जा रहा है.
  • नगर पंचायत पांडातराई में कार्य की स्वीकृति लेकर नगर सीमा के बाहर ग्राम पंचायत चरखुरा में ईदगाह में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह नियम विरुद्ध एवं दण्डनीय है.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण आदेश देने में एवं किस्त प्रदान करने में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इसके लिए कोई नियम न बनाकर क्रमानुसार न करके मनमानीपूर्वक अपने चहेते और अपात्र लोगों को भारी अनियमितता बरती जा रही है.
  • नगर पंचायत पांडातराई में समस्त निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचारी कर शासन को नगर पंचायत में भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया जा रहा है. समस्त टेंडर बिना किसी प्रतिस्पर्धा के अपने फिक्स चहेते ठेकेदार को दिया जाता है. इस कारण गुणवत्ताविहीन कार्य हो रहा है.
  • नगर पंचायत के पार्षदों को कोई आय-व्यय की जानकारी नहीं दी जाती है. न ही उनकी कोई शिकायत सुनी जाती है और न तो राय ली जाती है. इस कारण हम पार्षदों को नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फिरोज खान पर विश्वास नहीं रह गया है.