पसान : रानी अटारी के जंगल में चल रहा था जुआ,पुलिस की पकड़ में आए 9 जुआरी, 76 हजार 800 रुपए जप्त

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) जफर खान: पुलिस की विशेष टीम और पसान पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई है। रानी अटारी के जंगल में जुए की फड़ चलने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जुआरियों के पास से करीब 77 हजार नकदी सहित चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जप्ती बनाई गई है।

जुए के खिलाफ कोरबा पुलिस की कार्रवाई जारी है। पसान थानांतर्गत ग्राम रानी अटारी के जंगल में फड़ सजाकर जुआ खेल रहे 9 जुआरी पुलिस की पकड़ में आए है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली थी,कि कोरबा के साथ ही कोरिया और मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के करीब 35 जुआरी जुआ खेल रहे है,जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम और पसान पुलिस ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई की। जिसमें से 9 जुआरी पकड़ में आए जबकि बाकी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से करीब 77 हजार रुपए नकदी रकम,3 चार पहिया वाहन और चार मोटरसायकल की जप्ती बनाई गई है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।