कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) जफर खान / पसान: कोरबा जिले कटघोरा वनमण्डल के पसान क्षेत्र में सोमवार को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया एक ग्रामीण के घर रात में धावा बोलकर हाथियों ने उसके घर को तहस-नहस कर दिया। घर में सो रहे तीन लोगों को बीट गॉर्ड के द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना उनकी जान बचाई और घर मे रखे सामान तोड़ दिया और अनाज खा गए. जाते-जाते हाथी फसलों का भी नुकसान कर गए हैं.
बतादें की ईश्वर दास मानिक पुरी पसान वन परिक्षेत्र में बीट गार्ड है. पसान के बोकरा मुडा में रात हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया इनके द्वारा कई मकान तोड़े तथा घर मे रखा चावल, धान, मकई को चट कर गए. रात तकरीबन 10 बजे ग्राम बोकरामुडा में घासी राम के घर 3 हाथी घुस गए घासी राम अपने परिवार के साथ सो रहा था. हाथी की चिंघाड़ से परिवार डर गया, घासी राम जब तक कुछ समझ पाता तीनो हाथी उसके घर घुस गए. घासी राम किसी तरह से घर के बाहर निकला और पसान बीट गार्ड मानिकपुरी को हाथी घर पर घुस जाने की सूचना दी.
बीट गार्ड मानिकपुरी अपने दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुचे तब उन्हें पता चला की घासीराम की पुत्री, पुत्र और पत्नी अंदर है. उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी सूझ बूझ से तीनों को सकुशल बाहर निकाला. बीट गॉर्ड ईश्वर मानिकपुरी के सूझबूझ से एक परिवार को सकुशल बचाया जा सका.
बीट गॉर्ड ईश्वर मानिकपुरी की इस बहादुरी की पूरे पसान क्षेत्र में चर्चा हो रही है. बोकरामुडा में रात में ही मोती लाल के घर पर भी हाथी घुस गए और वहां जम कर केला खाया और पूरा घर के पीछे खेत की फसल को नुकसान पहुचाया. हाथी लगभग पसान क्षेत्र में 20 दिनों से डेरा डाले हुए है. वन विभाग के प्रयास करने के बाद भी हांथी अपना डेरा क्षेत्र में जमाये हुए हैं.
पसान से जफर खान की रिपोर्ट….