कोरबा/पसान 26 अगस्त 2022 जफर खान ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : 25 अगस्त को कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने के विरुद्ध कार्रवाई तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई बावत दिशा निर्देश मिलने पर पसान पुलिस द्वारा आज लैंगा व पसान में विशेष अभियान चलाकर चार नाबालिग बच्चों के परिजनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की गईं तथा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। निजात अभियान के तहत क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं तथा नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई कर बच्चों के परिजनों को समझाइस दी जा रही है। थाना प्रभारी एस. के.धारी दल बल के साथ आज लैंगा व पसान में देर शाम तक कार्रवाई करती रहे। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर वाहन चला रहे नाबालिगों को धर दबोचा और सभी नाबालिग बच्चों को वाहन समेत थाने ले जाया गया। पसान थाना प्रभारी श्री धारी ने बताया कि पसान थाना क्षेत्र में पेंड्रा, मरवाही की ओर में भारी वाहनों का दबाव बहुत अधिक होने से निरंतर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और इन नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है इसलिए यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और किसी भी हालत में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं दिया जाएगा ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी एस के धारी ने सभी परिजनों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दें और पुलिस का सहयोग करें।