पसान: गुमशुदा नाबालिक के खोजबीन में पुलिस को बड़ी सफलता.. अम्बिकापुर से बरामद हुई बालिका.. परिजनों में हर्ष का माहौल.. जताया आभार.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिला पुलिस भोजराज पटेल के निर्देशन, एएसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पसान थाना पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा हुई नाबालिक को अम्बिकापुर से सकुशल बरामद किया है. मेडिकल जांच व वैधानिक पूछताछ के बाद नाबालिक को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. लापता हुई बेटी के घर लौटने से परिजनों के हर्ष व्याप्त है. उन्होंने पसान पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है.

दरअसल कुछ दिन पूर्व थाना इलाके के दर्रीपारा क्षेत्र से एक नाबालिक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. नाबालिक के गायब होने से पुलिस भी हरकत में आई. प्रभारी प्रह्लाद राठौर ने तत्काल प्रकरण की जानकारी जिला एसपी समेत अन्य अफसरों को दी व मार्गदर्शन प्राप्त किया. पुलिस ने फौरन एक टीम गठित कर नाबालिक की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान जानकारी मिली कि लापता बच्ची अम्बिकापुर में है. सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल बरामद किया. वापसी पश्चात उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. कार्रवाई, खोजबीन व बरामदगी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर, एएसआई विजय सिंह, आर. बुद्धसिंह मधुकर, कौशल प्रसाद व बलबीर यादव समेत अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.